पी० जी० सेंटर सहरसा में मंडन भारती मंडल की हुई शुरुआत...

सहरसा स्नातकोत्तर केंद्र, हिंदी विभाग पश्चिमी परिसर में मंगलवार  को, भारतीय शिक्षण मंडल उत्तर बिहार प्रांत के मंत्री डॉ० नवीन तिवारी द्वारा मंडन भारती मंडल की विधिवत शुरुआत की गई। इस मौके पर अपने संबोधन में डॉ० तिवारी ने कहा कि भारतीय शिक्षण मंडल शिक्षा में भारतीयता के विचार को ले कार्य करने वाला संगठन है। यह मुख्य रूप से पाठ्यक्रम नीति और पद्धति पर केंद्रित है तथा इसे बढ़ावा दिए जाने के वास्ते प्रतिबद्ध है।

      विभाग के अध्यक्ष डॉ० लाला प्रवीण कुमार सिन्हा ने इस मौके पर, अपने संबोधन में कहा कि आज शैक्षणिक परिदृश्य में जबरदस्त गिरावट का दौर चल रहा है। छात्र को ना तो संस्कारित किए जाने का कोई उपक्रम किया जा रहा है और ना ही उनके नैतिक चरित्र को परिष्कृत करने की बातें ही हो रही है। भूमंडलीकरण के इस दौर में गला काट प्रतिस्पर्धा हर जगह जारी है। पैसा कमाने के लिए हर गलत रास्तों का इस्तेमाल करने से युवा वर्ग हिचक नहीं रहा है। ऐसी परिस्थिति में भारतीय  शिक्षण मंडल गुमराह हो रहे युवाओं के लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है।

     इस मौके पर डॉ० सिद्धेश्वर कश्यप, डॉ० उदय कुमार, प्रेम शंकर सिंह, देवबंश सिंह, डॉ० श्याम मोहन मिश्रा, डॉ० मयंक भार्गव, डॉ० अरुण कुमार सिंह, डॉ० प्रीति गुप्ता, कविता कुमारी, ममता रानी, अंशु कुमारी, एवं विभागीय कर्मी शिवजी कुमार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments