सहरसा। स्नातकोत्तर केंद्र सहरसा में दैनिक जागरण के रजत जयंती पर "बाढ प्रबंधन और 2050 का बिहार" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दैनिक जागरण ने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए छात्राओं के बीच लोकतंत्र में अपने कर्तव्यों, बाढ़ प्रबंधन और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया। डॉ० जैनेंद्र के संचालन में प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी बातें रखी। स्नातकोत्तर केंद्र परिसर प्रभारी डॉ० इम्तियाज अंजुम, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ० लाला प्रवीण कुमार सिन्हा एवं बनवारी शंकर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० अरविंद कुमार झा ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन करते हुए परिणाम घोषित किया। दैनिक जागरण के प्रभारी कुंदन कुमार ने श्वेता सुमन को प्रथम, कुमारी माला को द्वितीय एवं कमल किशोर यादव को तृतीय स्थान प्राप्त करने की घोषणा की। इस मौके पर मैथिली के विभागाध्यक्ष प्रो० रमणकांत चौधरी, दैनिक जागरण के संवाददाता राजन कुमार के अलावे विद्याराज ,आरती कुमारी, चरित्र कुमार, खुशबू कुमारी, श्यामल किशोर कुमार, नेहा कुमारी, भवेश कुमार, दिलखुश कुमार, नेहा कुमारी, सुमन कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार साह आदि मौजूद थे।
0 Comments