पी जी सेंटर हिंदी विभाग ने अपने कर्मी का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया...

सहरसा। स्नातकोत्तर केंद्र हिंदी विभाग के कर्मी शिवजी कुमार के सेवानिवृत्ति के मौके पर विभागाध्यक्ष कक्ष में एक समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत हो रहे कर्मी द्वारा विभाग एवं स्नातकोत्तर केंद्र के हित में उनके द्वारा संपादित किए गए कार्यों को स्मरण किया गया तथा कहा गया कि, उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।
     विभागीय अध्यक्ष डॉ० लाला प्रवीण कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि, बतौर छात्र उनका शिवजी से जो संबंध बना विभागीय अध्यक्ष होने के बावजूद वैसा ही संबंध उनका कायम रहा। विभाग के हर कार्य में उन्होंने न केवल उन्हें सहयोग दिया बल्कि कार्यालय कार्य के निष्पादन के तकनीक का ज्ञान भी  उनसे ही हासिल हुआ। उन्होंने उम्मीद जताई की भविष्य में भी उनका यह संबंध कायम रहेगा । इस मौके पर उनके सम्मान में उनके द्वारा एक कविता का भी पाठ किया गया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ० अनिल कुमार ने अपने संबोधन में शिवजी कुमार को बेहद कर्मठ एवं कार्य के प्रति समर्पित कर्मी  बताते हुए कहां की, आज जहां पीजी सेंटर क्रियान्वित हो रहा है उसके निर्माण, रखरखाव, से लेकर उसके संचालन में शिवजी कुमार की महती भूमिका रही है। सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सेवानिवृत्त अध्यक्ष डॉ० नरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि विभाग के हर कार्यों की की जानकारी उन्हें रही है तथा विभाग के पुस्तकों के रखरखाव में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बनवारी शंकर महाविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ० अरविंद कुमार झा ने अपने संबोधन में उनके कार्य को जहां स्मरण किया वहीं उनके सुखद भविष्य की भी कामना की।
       पी जी सेंटर हिंदी विभाग के वरीय प्राध्यापक डॉ० सिद्धेश्वर कश्यप ने भी सेवानिवृत हो रहे कर्मी का विभाग के प्रति समर्पण को याद किया तथा उनके सम्मान में उन्होंने एक ग़ज़ल का भी पाठ किया।
     विभागीय प्राध्यापक डॉ० अणीमा ने उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हर पल उनकी कमी खटकती रहेगी। एम एल टी सहरसा महाविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मयंक भार्गव ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की, कि शिवजी की बारात में उन्हें भी शामिल होने का मौका मिला। उन्होंने भी उनके विभाग के कार्यों के प्रति उनकी लगनशीलता की तारीफ की।
   कार्यक्रम का संचालन करते हुए  विभागीय प्राध्यापक डॉ० जैनेंद्र कुमार ने कहा कि शिवजी कुमार ने विभाग के कार्यों का जिस कुशलता पूर्वक निर्वहन किया वह एक मिशाल बन गया है, उनसे विभाग के हर कर्मियों को सीखने की जरूरत है। सेवानिवृत्ति हो रहे कर्मी शिवजी कुमार ने कहा कि यह उनके लिए बेहद भावुक पल है, और यहां से वे ढेर सारी यादों को समेट कर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग को जब भी मेरी जरूरत होगी मैं हाजिर रहूंगा।
     विभाग के प्रधान लिपिक सत्य प्रकाश ने भी शिवजी को एक कुशल कर्मी बताया तथा कहा कि ऐसे निष्ठावान कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति से आज सभी गमगीन है, वही  कर्मी  सुनील कुमार ने भी उनके साथ बिताए पलों को स्मरण किया।
   इस मौके पर आये शिवजी के सुपुत्र आशुतोष ने कहां की उनके पिता द्वारा अपने कर्तव्य को पहली प्राथमिकता दी जाती रही थी तथा खराब स्वास्थ्य के बावजूद वे विभाग के प्रति सदा निष्ठावान बने रहे।
      आहूत कार्यक्रम में सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय के हिंदी के प्राध्यापक डॉक्टर आर्य सिंधु ने 'बीते हुए लम्हों की कसक साथ तो होगी' गाकर कार्यक्रम में शमा बांध दिया। इस मौके पर विशेष तौर पर आये छात्र श्याम किशोर ने कहा कि नामांकन के वास्ते जब वे पहली दफा केंद्र पर आए थे तो उनका सामना शिवजी से ही हुआ था तथा नामांकन कार्य में उनके द्वारा उन्हें पर्याप्त सहयोग किया गया था। 
      आयोजित कार्यक्रम में गणित विभाग के अध्यक्ष मुकुंद प्रसाद सिंह, मैथिली विभाग के वरीय प्राध्यापक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, ममता रानी, कविता कुमारी, प्रीति गुप्ता, कोमल कुमारी, अंशु कुमारी, गीता कुमारी, आशीष, प्रभात, राम जी, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments