पटना। बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ी राहत और रोजगार का अवसर देते हुए करीब 5000 पदों पर भर्ती को हरी झंडी दे दी है। हाल ही में संपन्न हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 4,858 रिक्त पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।
इन पदों में सबसे अधिक 1,503 पद शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त बिहार जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड में संविदा आधारित 653 पदों, और बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना लिमिटेड में 818 पदों पर भी भर्ती की जाएगी।
कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर संबंधित विभागों में तैयारी शुरू हो गई है। इसके अलावा सहायक भू-संपदा पदाधिकारी के 38 पदों पर भी नियुक्ति को मंजूरी दी गई है।
बिहार सरकार का यह कदम ना केवल राज्य में बेरोजगारी को कम करने की दिशा में प्रभावी साबित होगा, बल्कि विभिन्न विभागों के कार्यों में गति भी लाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह फैसला लिया गया है, जिसे युवाओं ने रोजगार के नए अवसर के रूप में देखा है।
नोट: इन भर्तियों से संबंधित विस्तृत अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया और पात्रता मानदंड जल्द ही संबंधित विभागों की आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा।
0 Comments