सहरसा। बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा हेतु नवहट्टा अंचल के केदली पंचायत का भ्रमण अंचल अधिकारी, नवहट्टा की उपस्थिति में किया गया। अंचल अधिकारी के अनुसार सभी संवेदनशील समूहों की सूची तैयार करके बाढ़ पूर्व सभी आवश्यक तैयारीयों को पूरा कर लिया गया है। बाढ़ पूर्व चेतावनी नावों के माध्यम से मेगाफोन एवं माइकिंग के द्वारा की जाती है। संभावित बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची को अद्यतन किया जा रहा है। वहीं बाढ़ पूर्व तैयारियों के अवलोकन के उद्देश्य से को संजीव कुमार चौधरी अपर समाहर्ता, सहरसा के सहयोग से जिले एवं प्रखंड स्तर के संबंधित पदाधिकारियों के साथ महिषी प्रखण्ड में कोशी (पूर्वी तटबंध ), चंद्रायण क्षेत्र का भी भ्रमण किया गया। जल संसाधन विभाग के द्वारा संतोषजनक बाढ़ नियंत्रण के लिए कई उपाय जैसे पी पी रोप गैबियन, जीओबैग, पारकोपाईन आदि का उपयोग किया गया है। समुदाय स्तर पर एस डी आर एफ के सहयोग से बाढ़ के पूर्व, दौरान एवं पश्चात की जाने वाली गतिविधियों के बारे में प्रचार -प्रसार किया जा रहा है । अनुसूचित जाति, वृद्ध, दिव्यांग, गर्भवती एवं धातृ महिलाओं की सूची तैयार कर ली गई है । स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के अनुसार सर्पदंश के पश्चात उपयोगी सुई सभी प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। इस मौके पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरीय सलाहकार डॉ० जीवन कुमार ,उदय प्रताप सिंह,सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सहरसा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला मुख्यालय में अधिकारीयों के साथ बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की गई।
0 Comments