सहरसा। जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में सहरसा जिला से संबंधित गजेटियर निर्माण हेतु आवश्यक अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से प्राप्त निदेशानुसार राज्य अंतर्गत सात जिलों सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा एवं सुपौल से संबंधित जिला गजेटियर को अद्यतन किया जाना है। उक्त कार्य का सम्यक क्रियान्वयन इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलेपमेंट, न्यू दिल्ली, रांची द्वारा किया जाना है। सहरसा जिला हेतु प्रस्तावित गैजटियर तैयार करने, अद्यतन करने निमित विचार विमर्श के लिए आयोजित बैठक के दौरान संस्था प्रमुख प्रो० अलख एन शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि प्रस्तावित जिला गैजटियर में जिला के भौगोलिक,सांस्कृतिक विशेषताओं के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में परिलक्षित नवीनतम आंकड़ों को समावेश किया जाएगा। इस कार्य में कृषि, स्वास्थ्य, कल्याण, राजस्व, कला एवं संस्कृति, पर्यटन, उद्योग, मत्स्य संसाधन, आईसीडीएस अन्य तकनीकी विभागों सहित कुल 18 कार्यालयों से सहयोग अपेक्षित है। संबंधित कार्यालय प्रधान को प्रस्तावित जिला गैजटियर हेतु आवश्यक सूचना,आंकड़ा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिला के भौगोलिक,सांस्कृतिक विशेषताओं एवं उद्योग के क्षेत्र में संभावना,रोजगार के अवसर जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान विमर्शित बिंदुओं को सम्यक विचारोपरांत जिला गैजटियर में शामिल किया जाएगा। आयोजित बैठक अपर समाहर्ता निशांत कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) श्रेयांश तिवारी, वरीय उप समाहर्ता सुरभि, जिला कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलेपमेंट से संबंधित प्रतिनिधि प्रो० सारथी आचार्य, डॉ० रवि शंकर कुमार, डॉ० अरविंद कुमार झा, मुक्तेश्वर मुकेश, विष्णु स्वरूप सहित अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
0 Comments