बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी: अजेयश यादव का ऐलान..

 

पटना। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पार्टी के बिहार प्रभारी अजेयश यादव ने कहा है कि AAP आगामी चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन किए बिना अपने दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

अजेयश यादव ने बताया कि पार्टी बूथ स्तर तक संगठन खड़ा करने पर फोकस कर रही है और बिहार के अलग-अलग इलाकों में सात चरणों की यात्रा निकाली जा रही है ताकि आम जनता से सीधे जुड़ाव हो सके। उन्होंने कहा, "हम सीमांचल क्षेत्र के जरिए तीसरे चरण में प्रवेश कर चुके हैं और लोगों का उत्साह हमारे साथ है।"

यह बयान ऐसे समय में आया है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।पार्टी ने घोषणा की है कि वह किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी और बिहार सहित असम और गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों में अकेले ही सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। AAP के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक अनुराग धांडा ने कहा, "AAP अब किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है। हम अपनी ताकत पर भरोसा करते हैं और उसी के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं।"

AAP की यह रणनीति बिहार की राजनीति में नया समीकरण खड़ा कर सकती है, खासकर तब जब राज्य में पारंपरिक पार्टियों के बीच मतदाता लगातार विकल्प तलाश रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments