बिहार को मिली बड़ी सौगात: PM मोदी ने गया से शुरू की विकास यात्रा, 13,000 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण...

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया से शुरू हुई अपनी विकास यात्रा के दौरान राज्य में कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत ₹13,000 करोड़ से अधिक बतायी जा रही है, और यह समर्पित रूप से ऊर्जा, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाओं, शहरी विकास एवं जनकल्याण की दिशा में है।

ऊर्जा क्षेत्र में, मोदी ने बक्सर में 660 मेगावाट क्षमता वाले थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन किया। इस परियोजना का उद्देश्य घरेलू एवं औद्योगिक बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ बनाना और ऊर्जा संबंधी सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।

परिवहन क्षेत्र में दो नई ट्रेनों—‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ (गया-दिल्ली) और ‘बौद्ध सर्किट ट्रेन’ (वैशाली–कोडरमा)—का संचालन आरंभ हुआ। यह कदम तीर्थयात्रियों और आम यात्री दोनों के लिए सुविधा और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा।

गंगा नदी पर बने ‘औंटा–सिमरिया ब्रिज’ की भी घोषणा की गई, जिसने यात्रा दूरी को लगभग 100 किमी तक घटा दिया है। यह छह-लेन, 1.86 किमी लंबा पुल, पुराने राजेंद्र सेतु की सीमाओं को पीछे छोड़ते हुए भारी वाहनों के लिए एक तेज और आधुनिक मार्ग प्रदान करता है।

सड़क सुधारों के तहत बख्तियारपुर–मोकामा पर मौजूद NH-31 के चार-लेन सेक्शन का भी उद्घाटन किया गया, जो माल और यात्री वाहनों की आवाजाही में सहूलियत लाएगा।

चिकित्सा क्षेत्र में मु़ज़फ़्फरपुर में आधुनिक सुविधाओं से लैस होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण हुआ, जिससे उच्चस्तरीय इलाज लोगों के करीब आएगा। शहरी और पर्यावरणीय विकास की दिशा में मुंगेर में सीवरेज प्लांट तथा औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद जैसे नगरों में जल एवं सीवरेज नेटवर्क का शिलान्यास किया गया—जो स्वच्छता और बुनियादी सेवाओं को बेहतर बनाएगा।

राजनीतिक दृष्टिकोण से, पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान विपक्षी दलों पर तीखी टिप्पणी की और ‘डेमोग्राफी मिशन’ और भ्रष्टाचार-विरोधी विधेयकों का समर्थन जताते हुए उन्हें राष्ट्रहित में बताया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास एजेंडे का विस्तार करते हुए रोजगार, पेंशन और विद्युतीकरण जैसे कल्याण कार्यों को रेखांकित किया तथा राज्य में तेज विकास की दिशा पर जोर दिया।  

Post a Comment

0 Comments