सुबह से ही पुनौराधाम परिसर में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। भूमि पूजन के लिए 21 तीर्थों की मिट्टी और 11 नदियों का पवित्र जल लाया गया। मंच पर केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
भूमि पूजन के बाद अमित शाह ने कहा कि मां जानकी का यह मंदिर बिहार और देश के लिए गौरव का विषय होगा। उन्होंने इसे मातृशक्ति को समर्पित बताते हुए कहा कि यहां आने वाला हर श्रद्धालु रामायण काल की स्मृतियों को महसूस करेगा।
परियोजना के तहत मंदिर परिसर 67 एकड़ में विकसित किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत ₹882.87 करोड़ है। इसमें मौजूदा मंदिर का नवीनीकरण, परिक्रमा पथ, संग्रहालय, ऑडिटोरियम और भक्तों के लिए आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी। डिजाइन वही टीम तैयार कर रही है, जिसने अयोध्या के राम मंदिर की रूपरेखा बनाई थी।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पुनौराधाम का विकास सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सड़क, रेल और पर्यटन सुविधाओं में तेजी से सुधार होगा। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं ने जय सियाराम के नारे लगाए और इस ऐतिहासिक पल को कैमरों में कैद किया।

0 Comments