सुपौल। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुपौल अनंत सिंह के मार्गदर्शन में 12 दिसंबर 2025 को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस के अवसर पर सुपौल न्याय मंडल के प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ संबंधी सभी स्कीम जो की समाज के वंचित वर्ग को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा चलाया जा रहा है, ऐसे सभी कार्यक्रम के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्थायी लोक अदालत के सदस्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभी सहयोगी एवं न्यायालय के प्रांगण में उपस्थित सभी आम जनों को इस कार्यक्रम के द्वारा जागरूक किया गया। खासकर नेशनल हेल्थ मिशन के तहत सरकार जो कार्यक्रम चलाती है,जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम ,राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोगाम,मिशन इंद्रधनुष,जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम,नेशनल न्यूट्रिशनल प्रोग्राम, नेशनल ट्यूबरकुलोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम,नेशनल लेप्रोसी इरेडिकेशन प्रोग्राम आदि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध है आवश्यकता है लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी की। कुछ योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित है।

0 Comments