सहरसा। भारत के प्रथम कानून मंत्री एवं सविधान निर्माता बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के 133 वीं अवतरण दिवस पर कहरा मंडल के बरियाही शक्ति केंद्र वार्ड नं०- 8 में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा महादलित मंच के जिला संयोजक महेन्द्र राम के अध्यक्षता में आयोजित यह कार्यक्रम में सर्वप्रथम वंदेमातरम गान से प्रारम्भ किया गया । वहीं डॉ० अंबेडकर के तैलिय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। उक्त कार्यक्रम मे रघुनंदन यादव, अमरेंद्र यादव, जी एन एम रूबी कुमारी, फुल कांत राम,सुनील राम,बबलु राम,असेसर राम,सुभाष कुमार, ललन राम तथा गांव के दर्जनों व्यक्ति ने बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया। महेंद्र राम ने कहा की डॉ० अंबेडकर ने जो हमें राह दिखाई है उस राह पर चलना है और राष्ट्र का विकास करना है। अंत मे जन-गण मन अधिनायक, राष्ट्रीय गीत से कार्यक्रम का समापन किया गया। दूसरी तरफ गांधी पथ स्थित अंबेडकर छात्रावास में भी डॉ० अंबेडकर के 133 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक आयोजन भी किया गया। साथ ही डॉ० भीमराव अंबेडकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में छात्रावास के छात्र सहित अधीक्षक डॉ० नरेंद्र प्रसाद यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे।
0 Comments