कटिहार। कुर्सेला थाना क्षेत्र स्थित कुर्सेला चौक पर मस्जिद के समीप देर रात करीब सवा बारह बजे लगी भीषण आगलगी से दर्जनों दुकान चलाकर खाक हो गया। इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग ने भयावह रूप ले लिया। जिससे चारों ओर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है घटना के करीब एक घंटे के बाद घटना स्थल पर दमकल पहुंची । जिस वजह से कई दुकानें तब तक आग की चपेट में आ गई थी। बाद में स्थानीय लोगों तथा दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
0 Comments