
पटना। विभु विद्यार्थी, संयुक्त निदेशक (शष्य), पटना प्रमंडल, पटना एवं सत्यनारायण कुमार, प्रधान लिपिक, जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय भोजपुर, प्रतिनियुक्त जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय, पटना 3,00,000/- रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा दिनांक 25 जुलाई 2024 को निगरानी बाना कांड सं० -07/2024 दिनांक 25.07.2024 में विभु विद्यार्थी, संयुक्त निदेशक (शष्य), पटना प्रमंडल, पटना एवं सत्यनारायण कुमार, प्रधान लिपिक, जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय, भोजपुर, प्रतिनियुक्त जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय, पटना को तीन लाख रुपये रिश्वत लेते जक्कनपुर थाना के सामने कृषि भवन बिहार स्थित प्रमंडलीय कृषि कार्यालय, पटना के द्वितीय तल कमरा नं०-303 से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।परिवादी नीरज कुमार, पिता स्व० जगदीश साव, ग्राम रानीपुर संगत के पास, थाना मेहन्दीगंज, जिला- पटना द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 15 जुलाई 24 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी विभु विद्यार्थी, जिला कृषि पदाधिकारी, पटना एवं सत्यनारायण उर्फ नेता जी, क्लर्क, जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय, मीठापुर, पटना द्वारा पूर्व में मांगे गये स्पष्टीकरण पर दोषमुक्त करने के लिए क्रमशः दस लाख रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी श्री विभु विद्यार्थी द्वारा तीन लाख रुपये एवं सत्यनारायण कुमार द्वारा 25,000/- (पचीस हजार) रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता पवन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया। जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त विभु विद्यार्थी, संयुक्त निदेशक (शष्य), पटना प्रमंडल एवं सत्यनारायण कुमार, प्रधान लिपिक को तीन लाख रुपया रिश्वत लेते जक्कनपुर थाना के सामने कृषि भवन बिहार स्थित प्रमंडलीय कृषि कार्यालय, पटना के कमरा नं०-303 से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत निगरानी न्यायालय, पटना में उपस्थापित किया जायेगा।
0 Comments