जदयू नेता की गोली मारकर हत्या...


सहरसा। जदयू नेता एवं कहरा प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव की हत्या अपराधियों ने बरियाही कलाली चौक पर गोली मारकर कर दी। सूत्रों के अनुसार जब वे सैलून दाढ़ी बनाने जा रहे थे तो तीन अपराधी आए और गोली चला दी। समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ लोग जमीन विवाद भी इसका कारण बता रहे हैं। मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव, जदयू नेता अंजुम हुसैन के अलावे जदयू, कांग्रेस समेत सभी दलों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है। जवाहर यादव बरियाही के रहने वाले थे और राजनीति में काफी वर्षों से सक्रिय थे। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जदयू नेता की इसतरह हत्या से लोग आश्चर्य में है।

Post a Comment

0 Comments