पटना — राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों और पोस्ट्स में तेज प्रताप ने अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा किया, जिससे राजनीतिक और पारिवारिक हलकों में हलचल मच गई है। 24 मई को तेज प्रताप यादव के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने संबंध की बात मानी थी और दोनों की शादी के जोड़े में तस्वीरें साझा की थीं। पोस्ट में लिखा था, "हम 12 वर्षों से एक-दूसरे को जानते और प्रेम करते हैं।" हालांकि, बाद में तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और वायरल तस्वीरें फर्जी हैं।
लालू प्रसाद यादव ने इस प्रकरण को "नैतिक मूल्यों की अवहेलना" करार देते हुए तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। उन्होंने कहा, "निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है।"
जब मुझे पीटा गया तब सामाजिक न्याय कहां था?' तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने ससुर लालू से पूछे सवाल
तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जब सबको तेज प्रताप के बारे में पता था तो मेरी शादी क्यों करवाई गई? मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की?" उन्होंने लालू परिवार पर आरोप लगाया कि यह सब इलेक्शन को लेकर ड्रामा है और पूरा परिवार इस मुद्दे पर नाटक कर रहा है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में मुख्य सचेतक डॉ. संजय जायसवाल ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "राजद में यह पारिवारिक ड्रामा जनता को गुमराह करने की एक और कोशिश है। जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, राजद परिवार में ऐसे नाटक शुरू हो जाते हैं ताकि असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके।" उन्होंने आगे कहा, "बिहार की जनता अब इन नाटकों को समझ चुकी है और आगामी चुनावों में इसका जवाब देगी।"
फोटो विवाद के बाद तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया से गायब हो गए हैं, जिससे उनके ठिकाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने पहले कोर्ट से मालदीव जाने की अनुमति ली थी, लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक वे पटना में ही मौजूद हैं। यह विवाद बिहार की राजनीति में हलचल मचा रहा है, जहां पारिवारिक और राजनीतिक समीकरणों में बदलाव की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
0 Comments