सहरसा। बिहार के सहरसा जिले में सोमवार देर रात कुख्यात अपराधी आशीष कुमार उर्फ जग्गा यादव पर जानलेवा हमला हुआ। बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी स्थित चिल्ड्रेन पार्क के पास उनके घर के बाहर फायरिंग की, जिसमें एक गोली उनके पेट में लगी। गंभीर रूप से घायल जग्गा यादव को तुरंत सूर्या क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना के समय जग्गा यादव अपने बड़े भाई मनीष यादव के घर के दरवाजे पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। हमले की सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी के पी सिंह और एसडीपीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है।
जग्गा यादव का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी जेल जा चुके हैं। इस हमले ने सहरसा की गलियों में सन्नाटा फैला दिया है और स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
0 Comments