तेजस्वी यादव के घर गूंजी किलकारी: ममता बनर्जी ने दी बधाई, तेज प्रताप ने भी जताई खुशी...

 कोलकाता/पटना राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी राजश्री यादव ने मंगलवार सुबह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी साझा करते हुए लिखा, "गुड मॉर्निंग! इंतजार आखिरकार खत्म हुआ! हमारे छोटे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए हम बेहद आभारी, धन्य और प्रसन्न हैं। जय हनुमान!" 


इस पारिवारिक खुशी के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल पहुंचीं और तेजस्वी यादव एवं उनके परिवार को बधाई दी। ममता ने कहा, "तेजस्वी की पत्नी राजश्री पिछले नौ महीने से कोलकाता में थीं, और हम लगातार संपर्क में थे। मुझे कल रात ही बच्चे के जन्म की जानकारी मिली, और मैंने वादा किया था कि मैं आज आकर मिलूंगी। मैं बहुत खुश हूं — मैंने लालू जी, राबड़ी जी और उनके परिवार से मुलाकात की।" 

तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी को अपने बेटे की 'स्थानीय अभिभावक' बताया और कहा कि वह शुरू से ही उनके साथ थीं। इस अवसर पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी कोलकाता पहुंचे और अपने पोते से मिलने अस्पताल गए। 

पारिवारिक मतभेदों के बीच, तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी अपने छोटे भाई को बेटे के जन्म पर बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "श्री बांके बिहारी जी की कृपा से मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी और भाभी राजश्री को हार्दिक बधाई और नवजात को स्नेहाशीर्वाद।" 

तेज प्रताप की यह बधाई इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि हाल ही में उन्हें राजद से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया था, और उनके पारिवारिक संबंधों में भी तनाव की खबरें थीं। 

तेजस्वी यादव और राजश्री यादव की यह दूसरी संतान है; इससे पहले मार्च 2023 में उनके घर बेटी का जन्म हुआ था। 

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र, इस पारिवारिक खुशी को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ममता बनर्जी ने भी अपने बधाई संदेश में कहा कि यह बच्चा तेजस्वी के लिए शुभ संकेत लेकर आया है। 

राजनीतिक और पारिवारिक दोनों ही दृष्टिकोण से यह अवसर राजद और यादव परिवार के लिए एक नई शुरुआत का संकेत हो सकता है। 

Post a Comment

0 Comments