सहरसा। बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के राज्य इकाई के आह्वान पर गुरुवार के शाम में जिला संयोजक रण विजय झा के नेतृत्व में सहरसा इकाई ने अपने मांगों के समर्थन में समाहरणालय से शंकर चौक तक मशाल जुलूस निकाला।जिला संयोजक रणविजय झा ने कहा कि राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) के राज्य इकाई के आह्वान पर लिपिकीय संवर्ग के दस सूत्री मांगों के समर्थन में यह प्रदर्शन है। हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 28 अगस्त से हम सभी लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
0 Comments