प्राक्कलन जांच समिति के चार सदस्यीय टीम नें की नगर-निगम घोटाले कि जांच शुरू की....

सहरसा । नगर निगम के पूर्व आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव द्वारा डस्टबीन सहित अन्य सामाग्री की खरीद में किये गए घोटाले की जांच को लेकर प्राक्कलन जांच समिति के चार सदस्यीय टीम ने इसकी प्रारंभिक जांच की। अधीक्षण अभियंता हरेन्द्र कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में सहायक अभियंताण अभिषेक कुमार एवं अखिलेश कुमार शामिल थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम में हुए घोटाले की जांच करने के लिए नगर निगम कार्यालय आया हूं, हालांकि आने का प्री प्लान निश्चित नहीं था। नगर आयुक्त से पत्राचार के माध्यम से बात हुई थी किंतु उनके बाहर चले जाने के कारण नगर आयुक्त से मुलाकात नहीं हुई है। उन्होंने कहा की पूर्व नगर आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव द्वारा किए गए क्रय में भारी अनियमितता हुई है। जेम पोर्टल पर किए गए शिकायतकर्ता के अनुसार 70 से 80 करोड़ का घोटाला किया गया है,जिसकी जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि अभिलेख उपलब्ध नहीं है। अभिलेख उपलब्ध होते ही मामले की सही से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच हो रही है और बहुत जल्द सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व नगर आयुक्त के द्वारा पासवर्ड लॉगिन प्राप्त हुई है। जांच टीम ने नगर निगम परिसर में रखे हुए डस्टबिन एवं प्लास्टिक के बाल्टियों को भी जांच कर देखा। उन्होंने कहा कि इसे देखने और छूने से ही इसकी क्वालिटी की पता चलता है। उन्होंने कहा कि कार्यालय के द्वारा अभिलेख उपलब्ध होने पर इसकी विस्तृत जांच कर सरकार को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments