सहरसा। बी.एस. कॉलेज, सिमराहा में 24 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता और एनएसएस इकाई के प्रमुख प्रो. शिव कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक— प्रो. उमेश यादव, प्रो. जयप्रकाश झा, प्रो. अहमद हुसैन, प्रो. मनोज झा, प्रो. रविन्द्र यादव, प्रो. समी उल्लाह, प्रो. सोयब आलम, प्रो. नूतन कुमारी, प्रो. आशा कुमारी, प्रो. धर्मशीला कुमारी, प्रो. देवेंद्र यादव, प्रो. लक्ष्मी यादव, प्रो. संजय गुप्ता— तथा प्रधान सहायक संजय कुमार, शिवशंकर, राजकुमार, अरविंद यादव एवं कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कॉलेज और आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया एवं जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और समाज सेवा के संदेश दिए गए। कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण भी किया गया।
प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार ने कहा—
“राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और समाजोत्थान का एक सशक्त मंच है। NSS स्थापना दिवस पर बी.एस. कॉलेज परिवार ने पर्यावरण संरक्षण, सफाई व समाजोपयोगी संदेशों के लिए उत्कृष्ट सहभागिता दिखाई। ऐसे आयोजन छात्रों में सेवा और नेतृत्व की भावना विकसित करने में सहायक हैं।”
NSS हेड प्रो. शिव कुमार यादव ने कहा—
“कॉलेज की NSS इकाई समाज सेवा, स्वच्छता और हरित वातावरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। NSS स्थापना दिवस पर छात्रों द्वारा चलाए गए सफाई अभियान, जागरूकता रैली और वृक्षारोपण जैसी गतिविधियाँ सकारात्मक सामाजिक संदेश प्रसारित करती हैं। NSS के आदर्श वाक्य ‘मैं नहीं, तू’ पर छात्र निःस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित होते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। NSS स्थापना दिवस पर आयोजित गतिविधियों में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

0 Comments