पटना। बिहार के खेल इतिहास में आज का दिन यादगार बन गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के राजगीर में राज्य के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भव्य उद्घाटन किया। करीब 1121 करोड़ रुपये की लागत से बने इस स्टेडियम की क्षमता लगभग 40,000 दर्शकों की है और इसे ICC तथा BCCI के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री ने इसे जनता को समर्पित करते हुए कहा कि यह स्टेडियम बिहार के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए एक नई आशा और अवसर लेकर आया है।
राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लगभग 18 एकड़ में फैला है और इसका डिजाइन ऑस्ट्रेलियाई सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की भव्यता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। पांच मंजिला पवेलियन 14,295 वर्गमीटर में फैला है, और इसमें 40 हजार दर्शकों के बैठने की विस्तृत व्यवस्था की गई है। स्टेडियम में पूर्व और पश्चिम दिशा में सामान्य स्टैंड में लगभग 13,500-13,500 सीटें तथा आरक्षित पवेलियन में करीब 9,900 सीटें हैं। मुख्य पवेलियन में 1,846 विशेष सीटें भी शामिल हैं, जहां वीआईपी और मीडिया के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
इस स्टेडियम की पिचें महाराष्ट्र की लाल मिट्टी और मोकामा की काली मिट्टी के मिश्रण से बनाई गई हैं, जो इसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही हैं। मैदान में उच्च स्तरीय ड्रेनेज सिस्टम तथा ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी से आयातित स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया गया है, जिससे किसी भी मौसम में खेल संभव हो सकेगा। यहां खिलाड़ी उच्च गुणवत्ता के ड्रेसिंग रूम, जिम, प्रैक्टिस नेट और कोचिंग सुविधाओं का भी लाभ उठा सकेंगे।
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर का यह स्टेडियम न केवल राज्य में खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मंच तैयार करेगा, बल्कि बिहार को खेल पर्यटन के मानचित्र पर भी स्थापित करेगा। उन्होंने खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य का भरोसा देते हुए बताया कि राज्य सरकार विभिन्न जिलों में खेल विकास के लिए आधुनिक खेल अकादमियां और संरचनाएं भी बनाने जा रही है। उद्घाटन के साथ ही मुख्यमंत्री ने 87 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सरकारी नियुक्ति पत्र भी सौंपे, जो खेल और रोजगार दोनों के लिहाज से एक बड़ी पहल है।
कार्यक्रम के दौरान राजगीर के हरियाली से घिरे स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच भी आयोजित किया गया, जिसमें बिहार की रणजी टीम ने हिस्सा लिया। दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला, हर चौका-छक्का और विकेट पर तालियों और जयकारों की गड़गड़ाहट से माहौल शानदार बना रहा। खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने इस खेल संरचना को राज्य की तरक्की के लिए एक बड़ी उपलब्धि कहा।
राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब जल्द ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसकी वजह से बिहार क्रिकेट संघ को भी राष्ट्रीय और आईपीएल जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन का मौका मिले। इस से बिहार के युवा खिलाड़ियों को अपने सपनों को साकार करने में मदद मिलेगी और राज्य में खेलों का स्वरूप नया और आधुनिक होगा।
राजगीर स्टेडियम के साथ बिहार अब खेल के क्षेत्र में एक बड़े बदलाव की दिशा में कदम बढ़ा चुका है, जो आने वाले वर्षों में राज्य के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा।

0 Comments