राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार हेतु सुपौल में छह जागरूकता रथ रवाना...

सुपौल। जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुपौल द्वारा वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को व्यवहार न्यायालय सुपौल तथा अनुमंडलीय न्यायालय बीरपुर में किया जा रहा है। इसके प्रचार प्रसार हेतु आज व्यवहार न्यायालय परिसर से जागरूकता सह प्रचार रथ को प्रधान जिला न्यायाधीश राहुल उपाध्याय एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गज़नफर हैदर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सभी छः प्रचार सह जागरूकता रथ को प्रत्येक गांव के गालियों तक घूम-घूम कर आम जनों तक आगामी लोक अदालत का प्रचार प्रसार के साथ-साथ सभी पक्षकारों को जागरूक करेगी।

कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय सुपौल के सभी न्यायिक पदाधिकारी, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, स्थायी लोक अदालत के सदस्य, विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, न्यायालय के कर्मचारी एवं पारा विधिक स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments