समस्तीपुर। पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की पुण्य स्मृति में समस्तीपुर डीआरएम कार्यालय रेल परिसर में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा सहित मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर ललित बाबू के सुपौत्र एवं अन्य परिजन भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि ललित नारायण मिश्र का जन्म 2 फरवरी 1923 और निधन 3 जनवरी 1975 को हुआ। वे भारत के एक राजनेता थे जो 1973 से 1975 तक भारत के रेलमंत्री रहे।जिसके कारण मिथिला सहित पूरे बिहार मे रेल नेटवर्क का विस्तार किया गया। साथ ही उन्होंने मिथिला पेंटिंग को विश्वस्तरीय पहचान दिलाई। उनका 3 जनवरी 1975 को समस्तीपुर बम-विस्फोट कांड में निधन हो गया। इस घटना को एक साज़िश मानी जा रही है। ललित नारायण मिश्र को घटना के बाद ईलाज के लिए ट्रेन से दानापुर ले जाया गया जबकि बगल में लहेरियासराय में अस्पताल था। कुछ लोग इस घटना में बड़े नेताओं के संलिप्त होने की बात करते हैं तो कुछ लोग इस घटना में आनंद मार्ग से जुड़े लोगों के संलिप्त होने की बात करते हैं। आनंद मार्ग के लोगों को आरोपी भी बनाया गया था। इस मंच पर डॉ० जगन्नाथ मिश्र समेत कई बड़े नेता मौजूद थे जो घायल हुए थे। डॉ० जगन्नाथ मिश्र इस केस में गवाह भी थे।

0 Comments