सुपौल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) एवं मीडिएशन एंड कन्सीलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी के तत्वावधान में, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनंत सिंह की उपस्थिति में व्यवहार न्यायालय सुपौल के बैठक कक्ष में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राहुल उपाध्याय की अध्यक्षता में “मीडिएशन फॉर द नेशन 2.0 अभियान को सफल बनाने के लिए आज बैठक की गई। इस अभियान का उद्देश्य एक 90 दिनों के विशेष राष्ट्रव्यापी अभियान में लंबित मामलों को आपसी सुलह के ज़रिए शीघ्र निपटाने की दिशा में केंद्रित है। इसका उद्देश्य आम नागरिकों को न्यायिक समाधान की एक तेज़, सरल और सुलभ व्यवस्था प्रदान करना है। इस अभियान के तहत मामलों की पहचान, पक्षकारों को सूचना देना, मामलों को मध्यस्थों को सौंपना, अदालतों की कॉज लिस्ट में विशेष रूप से मामले को इस शीर्षक से सूचीबद्ध करना शामिल है।
जिसमें वैवाहिक विवाद, सड़क दुर्घटना मुआवजा, घरेलू हिंसा,चेक बाउंस, उपभोक्ता विवाद, सुलहनीय आपराधिक मुकदमे, ऋण वसूली से संबंधित मामले,संपत्ति विभाजन से जुड़े मामले, मकान मालिक संबंधी किरायेदारी विवाद मामले एवं अन्य उपयुक्त सिविल मामलों के मुकदमे शामिल हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो० अफजल आलम ने बताया कि ऐसे मामले पक्षकारों के सुविधा के अनुसार मध्यस्थता से समझौता कराने का प्रयास कर सप्ताह के सभी 7 दिनों में किए जाएंगे। ऐसे मामलों में आवश्यकता होने पर विषय विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी।

0 Comments