सहरसा। संत बाबा कारु खिरहर नगर हॉल्ट का 22वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भगैत मंडली द्वारा दो दिनों तक भगैत गायन भी किया गया। गौरतलब है कि इस हॉल्ट का उद्घाटन 12 जनवरी 2004 को तत्कालीन रेलमंत्री श्री नीतीश कुमार ने किया था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ.अरुण यादव, अखिल भारतीय भगैत महासंघ के अध्यक्ष देवनारायण उर्फ नुनू यादव ने कारु खिरहर नगर मोहल्ला के नामकरण बोर्ड का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसी नगर के नाम पर हॉल्ट का नाम कारु खिरहर नगर हॉल्ट रखा गया था।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में गहबर जागरण के बाद अंत में खीर महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। जिसमें पूरे जिले से आए भगैत गायक, पंजियार, मूलगैन और साधु-संत उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन में अशोक मानव, संजय वशिष्ठ, गणेश प्रसाद यादव, पंकज ठाकुर, अजय यादव, दलपति जागनारायण शर्मा, हरिया डोम के पंजियार पंकज मलाकार, उदय साह के पंजियार नरेश साह, अंदु माली के पंजियार प्रमोद मालाकार, संजय निराला, विद्यानंद यादव, करुण कुमार, आर्यमणि, राहुल यादव, टुन्ना यादव, आदर्श कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग सक्रिय रहे।

0 Comments